Home » Bihar Home Guard Recruitment 2025

Bihar Home Guard Recruitment 2025

Notification has been released for Bihar Home Guard Recruitment 2025 for 15000 posts. (Advertisement No. -01/2025)

बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन विज्ञापन संख्या-01/2025

बिहार के विभिन्न जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृहरक्षकों (होम गार्ड) के 15,000 (पन्द्रह हजार) रिक्त पदों पर नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Bihar Home Guard Recruitment 2025

Bihar Home Guard Recruitment 2025: रिक्तियाँ

आरक्षण कोटिवार विज्ञापित रिक्त पदों की संख्या निम्नवत है:

गैर आरक्षित6006
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग1495
अनुसूचित जाति2399
अनुसूचित जनजाति 159
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2694
पिछड़ा वर्ग 1800
पिछडे वर्गों की महिलाएँ447
कुल पद 15000
Bihar Home Guard Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

गृहरक्षकों (होम गार्ड) के पद पर नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए वेबसाईट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जायें।

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 27.03.2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि – 16.04.2025 (मध्य रात्रि)
Bihar Home Guard Recruitment 2025: स्वच्छ नामांकन हेतु अर्हताएँ

» अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी होंगे।

उम्र सीमा:

दिनांक – 01/01/2025 तक सभी वर्गों के पुरूष, महिला एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:

दिनांक 01/01/2025 तक अभ्यर्थी को उच्च माध्यमिक (इन्टरमीडिएट/इन्टर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

शारीरिक योग्यताः

अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से कठिन मैदानी कार्य के लिये सक्षम होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड:
(क) ऊँचाई:

सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोडकर) के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 02 इंच (157. 5 से.मी.) होनी चाहिए।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उँचाई 153 से.मी. होनी चाहिए।

(ख) सीना :

सभी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरूष अभ्यर्थी को छोडकर) के लिए सीना बिना फुलाये 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76से.मी.) होनी चाहिए।

» सभी वर्गों के महिला अभ्यर्थी के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

नोटः थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

चरित्रः

अभ्यर्थी का नैतिक चरित्र स्वच्छ होना चाहिए।

शर्त:

» गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन इस शर्त के साथ किया जायेगा कि अभ्यर्थी कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी, बिहार को देने पर सहमत हैं।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: परीक्षा शुल्क
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में निम्नवत दर से ऑनलाइन भुगतान करना होगा:
  • गैर आरक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर / पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेन्डर सहित) / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 200/- रूपये
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाएँ – 100/- रूपये
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for Bihar Home Guard Recruitment 2025:

» अभ्यर्थी जिस जिला के स्थायी निवासी हैं, एकमात्र उसी जिला के लिए आवेदन भर सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक जिला से आवेदन पत्र भरते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेगें।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

गृहरक्षकों का चयन संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इस चयन समिति का स्वरूप निम्नवत् होगाः

  1. जिला पदाधिकारी – अध्यक्ष
  2. पुलिस अधीक्षक – सदस्य
  3. जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी – सदस्य सचिव
  4. जिला कल्याण पदाधिकारी (राज्य सरकार द्वारा मनोनित सदस्य के रूप में) – सदस्य

जिला गृह रक्षक चयन समिति इच्छुक, योग्य एवं स्वस्थ अभ्यर्थियों का चयन करते हुए अपनी अनुशंसा जिला पदाधिकारी को सौंपेगी। जिला पदाधिकारी उक्त अनुशंसा के आलोक में जिला स्तरीय मेधा सूची प्रकाशित करायेंगे एवं आरक्षण प्रावधानों के आलोक में गृह रक्षकों का चयन करते हुए नामांकन एवं बॉण्ड इत्यादि भरवाने की कार्रवाई पूर्ण करायेंगे। जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा स्वच्छ नामांकित गृहरक्षकों की सूची अग्रतर कार्रवाई एवं बुनियादी प्रशिक्षण हेतु पूर्ण विवरणी मुख्यालय, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना को भेजी जायेगी।

Also Read:
Scroll to Top