Home » Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024

Steno Assistant Sub-Inspector in Home (Police) Dept. Govt. of Bihar (Advt. No. 01/2024)

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 has been released for 305 posts in Home (Police) Department, Government of Bihar. For selection on the above posts, Bihar Police Sub-ordinate Services Commission (BPSSC) will receive online applications from the candidates. Only one online application form can be filled by a candidate.

बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में “आशु सहायक अवर निरीक्षक” (Steno Assistant Sub-Inspector) के रिक्त पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या – 01 /2024 जारी की गयी है।

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024: Important Dates
महत्वपूर्ण तिथियां:
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की तिथि- दिनांक 17.12.2024
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि- दिनांक 17.01.2025

नोट: भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु भविष्य में पत्राचार/जानकारी प्राप्त करने के लिए Registration Number आवश्यक है। अतः पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र की पावती (फोटो सहित) की प्रति अभ्यर्थी अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें।

बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में “आशु सहायक अवर निरीक्षक” (Steno Assistant Sub-Inspector) के पद पर रिक्तियों की संख्या निम्नवत हैः

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 Vacancy Details

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024: Eligibility Criteria

नागरिकता:

भारतीय नागरिक (Indian) होना अनिवार्य है। पुरुष एवं महिला आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताः

दिनांक- 01.08.2024 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को दिनांक- 01.08.2024 तक कम्प्युटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य होगा।

उम्र सीमा की गणनाः

उम्र सीमा की गणना दिनांक-01/08/2024 के आधार पर की जायेगी। अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 01/08/2024 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र अनुसार निम्नवत् होगीः

  1. अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष।
  2. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
  3. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।
  5. “बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो।
  6. असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।
  7. दिव्यांगता के आधार पर सभी कोटि की अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट प्रदान की जायेगी।
Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024: Exam Fee
परीक्षा शुल्क:

बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- (सात सौ) रूपये

तथा

बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों तथा सभी वर्ग/कोटि के दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/- (चार सौ) रूपये है।

उपरोक्त राशि के अतिरिक्त बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगा, किन्तु नेट बैंकिंग (Net Banking) या क्रेडिट कार्ड/रूपे डेबिट कार्ड (Credit/Rupay Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित क्रेडिट कार्ड/रूपे डेबिट कार्ड (Credit/Rupay Debit Card) एवं नेट बैंकिंग (Net Banking) के ट्रॉन्जेक्शन (Transaction) ही अनुमान्य होंगे इसके अतिरिक्त कोई अन्य Payment Mode मान्य नहीं होगा।

Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024: Selection Process
नियुक्ति की प्रक्रियाः

नियुक्ति प्रक्रिया में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं पात्रता की जाँच सम्मिलित होगी।

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा: लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होंगे।
  • प्रथम प्रश्न-पत्र- प्रथम प्रश्न-पत्र 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का 100 अंकों का सामान्य हिन्दी का होगा, जिसमें न्यूनतम अर्हतांक 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र के लिए परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी एवं सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा के अवधारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
  • द्वितीय प्रश्न-पत्र– द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान एवं समसामायिक मुद्दों से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा, जिसका पूर्णांक 200 अंकों का होगा एवं परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा।
पात्रता की जाँच:

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के श्रुतिलेखन, हिन्दी एवं अंग्रेजी के टंकण की जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए निम्न परीक्षा ली जायेगी।

  • हिन्दी श्रुतिलेखन– हिन्दी श्रुतिलेखन की जाँच 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जायेगी। उसे टंकित करने हेतु 20 मिनट का और समय दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को टंकण आरम्भ करने के पूर्व 2 मिनट का अतिरिक्त समय शुद्धि हेतु दिया जायेगा। श्रुतिलेख के टंकण की शुद्धि निर्धारित समय के अंतर्गत करनी होगी। श्रुतिलेख के टंकण में उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
  • टंकण की जाँच- अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिन्दी टंकण में पाँच प्रतिशत से अधिक और अंग्रेजी टंकण में दस प्रतिशत से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिये अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। निर्धारित 10 मिनट के समय में न्यूनतम 300 शब्दों से कम टंकित करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
  • कम्प्यूटर ज्ञान की जाँच– अभ्यर्थियों के MS-Office (Word, Excel, Power Point) तथा Internet के व्यवहारिक ज्ञान की जाँच की जायेगी। इस जाँच में असफल अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
नोटः
  • पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग (पूर्ण अंधेपन से ग्रसित) तथा एक हाथ अथवा दोनों से दिव्यांग कर्मियों को कम्प्यूटर सक्षमता जाँच परीक्षा में उत्तीर्णता संबंधी शर्तों से विमुक्ति दी जायेगी।
  • उपरोक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी।
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpssc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024:
Also Read:
Scroll to Top