Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025 has been released for 942 posts in Zila Parishad, Panchayati Raj Department.
नियोजन नोटिस संख्या - 6394
राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इन योजनाओं के प्रभावी प्रबंधन हेतु तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर संविदा नियोजन करने का निर्णय लिया गया है।
संविदा अधारित नियोजन हेतु उपलब्ध पद नाम, पदों की संख्या एवं अन्य विवरणी निम्न् प्रकार है:

Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025: संविदा पर नियोजन हेतु पात्रता
» आवेदक भारत का नागरिक हो।
शैक्षणिक योग्यताः
» मान्यता प्राप्त पॉलिटेकनिक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
उम्र सीमा:
उम्र सीमा विज्ञापन की तिथि को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा सेवाओं में नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रावधान के अनुरूप होगी।
न्यूनतम उम्र सीमा:
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की गणना दिनांक – 01.04.2025 के अनुसार की जायेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-1735 दिनांक 22.06.2006 के अनुसार अधिकतम् उम्र सीमा निम्नवत् लागू होगी :
(क) अनारक्षित वर्ग (पुरुष) – 37 वर्ष
(ख) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
(ग) अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष
(घ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष
» जिलावार रिक्तियों की सूचना पंचायती राज विभाग के वेबसाइट https://zp.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है।
Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां / Important Dates
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 26-05-2025:12:01AM
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 25-06-2025:11:59PM
Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025: आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदक के द्वारा किसी एक जिले में ही आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाईन आवेदन पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक https://zp.bihar.gov.in पर करना होगा। वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जा सकेंगे।
- आवेदकों द्वारा भरी गयी सूचना ही अंतिम रूप से मान्य होगा तथा उसी के आधार पर Counseling में मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। बाद में किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
- अभ्यर्थियों द्वारा Online आवेदन में भरी गई सूचना के आधार पर उम्मीदवार की पात्रता / अपात्रता के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
- Online आवेदन में भरी गई सूचना सत्यापन / Counseling के क्रम में समानता नहीं पाये जाने पर अभ्यर्थितत्व रद्द कर दिया जाएगा।
- वेबसाइट- https://zp.bihar.gov.in पर उपलब्ध शपथ पत्र को नोटरी से बनाकर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी आवेदन करते समय आश्वस्त हो लें कि जिस जिले के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उस जिले में रिक्ति है या नहीं। बिना रिक्ति वाले जिले में आवेदन किये जाने की स्थिति में उनकी उम्मीदवारी का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।
Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025: मेधा सूची
- तकनीकी सहायक के पद पर चयन हेतु न्यूनतम् शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त पॉलिटेकनिक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होगी। ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।
कुल रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार 40 प्रतिशत पद राज्य के अधीन सरकारी पॉलिटेकनिक संस्थानों से असैनिक डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे। - मेधा सूची में समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
- प्रतीक्षा सूची से होने वाली रिक्तियों को अगले एक वर्ष में भरा जा सकेगा।
- रिक्तियाँ घट बढ़ सकती है, जिसकी सूचना समय-समय पर विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करायी जायेगी।
उक्त पद पर चयन जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसका गठन निम्नवत् किया गया है :
- जिला पदाधिकारी – अध्यक्ष
- उप विकास आयुक्त – उपाध्यक्ष
- अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के एक पदाधिकारी (जो जिला पदाधिकारी द्वारा नामित होंगे) – सदस्य
- अल्पसंख्यक वर्ग के एक पदाधिकारी (जो जिला पदाधिकारी द्वारा नामित होंगे) – सदस्य
- जिला पंचायत राज पदाधिकारी – सदस्य सचिव
नोट:
- इस नियोजन की अवधि 31 मार्च, 2026 तक के लिए होगी। आवश्यकता होने पर सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन से सेवा अवधि विस्तार किया जा सकेगा। अवधि विस्तार का दावा कोई मान्य नहीं होगा।
- नियोजन के संदर्भ में विभाग का निर्णय अंतिम होगा। इस नियोजन को कभी भी रद्द किया जा सकता है। आवेदक का कोई दावा मान्य नहीं होगा।