Home » BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Revised Notification of 2023)

BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Revised Notification of 2023)

Bihar SSC 2nd Inter Level Combined Competitive Examination (Advt No. 02/23(A)) (Revised Notification of 2023)

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) Inter Level Vacancy 2025 (Advt No. 02/23(A)) (Revised Notification of 2023) is a continuation notification of the previously published Advt No. 02/23.

Now, the online form is reopened to fill a total of 23175 vacancies. Applicants who have already applied do not need to apply again. Candidates who have already applied will be eligible for all posts.

BSSC Inter Level Vacancy 2025

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों / कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों की रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) से संबंधित प्राप्त अधियाचनाओं के आलोक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वि०सं०-02/23 प्रकाशित करते हुए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किये गये।

विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात् 65 विभिन्न विभागों / कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों के लिए 10976 रिक्तियों की अधियाचनायें प्राप्त हुई है।

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-15151, दिनांक 14.08.2025 के आलोक में सभी प्राप्त रिक्तियों को समेकित कर द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु संशोधित विज्ञापन संख्या-02/23 (A) प्रकाशित किया गया है। इस प्रकार वि०सं0-02/23 (A) हेतु रिक्तियों की कुल संख्या-23175 है।

सुयोग्य भारतीय नागरिकों आयोग के वेबसाईट https//bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन संख्या-02/23 (A) के आलोक में ही परीक्षा संबंधी अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने वि०सं०-02/23 के अंतर्गत अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन समर्पित किये हैं, उन्हें वि०सं0-02/23 (A) हेतु पुनः आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है।
पूर्व से आवेदित अभ्यर्थी एवं वि० सं0-02/23 (A) हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अधिसूचित सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे।

BSSC Inter Level Vacancy 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 15.10.2025
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 25.11.2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 27.11.2025 रात्रि 11:59 बजे (Server Time)
BSSC Inter Level Vacancy 2025: पद का नाम एवं वेतनमान

निम्नवर्गीय लिपिक लेवल-2, पशुधन सहायक लेवल-2, बेंच क्लर्क लेवल-2, राजस्व कर्मचारी लेवल-2, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक लेवल-2, पंचायत सचिव लेवल-3, टंकक-सह लिपिक लेवल-4, सहायक अनुदेशक (टंकण) लेवल-4, फाइलेरिया निरीक्षक लेवल-4

BSSC Inter Level Vacancy 2025: कुल पदों की संख्या
कोटि (Category)अनारक्षितअनु० जातिअनु० जनजातिअत्यंत पिछड़ा वर्गपिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गपिछड़े वर्गों की महिलाएँकुल पदों की संख्या
कुल पदों की कोटिवार संख्या10142321221939742562229976723175
BSSC Inter Level Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:

इंटरमीडिएट या समकक्ष

    • कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक पद के लिए इंटरमीडिएट गणित अर्थशास्त्र/ सांख्यिकी में से किसी एक विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • पशुधन सहायक के लिए इटरमीडिएट (जीव विज्ञान) अथवा समकक्ष (जीव विज्ञान सहित) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष की योग्यता भारत सरकार / राज्य सरकार के तहत स्थापित शैक्षणिक बोर्ड द्वारा निर्गत होनी चाहिए।
तकनीकी योग्यता:
  • हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण एवं कंप्यूटर संचालन में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम (एम0एस0 वर्ड, एम0एस0 एक्सल, पावर प्वाइंट) तथा इंटरनेट पर काम करने की दक्षता। (पदों के अनुसार अलग-अलग)
वांछनीय योग्यता:
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण अनिवार्य (पदों के अनुसार अलग-अलग)

» विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन डाउनलोड करे।

उम्र सीमाः

अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2025 के आधार पर की जाएगी, परन्तु वैसे अभ्यर्थी, जो दिनांक 01.08.2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-212, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य विभाग) के संकल्प संख्या-294, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नवत होगी।

न्यूनतम आयु सीमा – 18 (अठारह) वर्ष ।

अधिकतम उम्र सीमा:

  • अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • अनारक्षित (महिला) – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष

» सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट ।

BSSC Inter Level Vacancy 2025: परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा)

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के संकल्प संख्या – 15568, दिनांक 21.08.2025 के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क की राशि मात्र रू0 100/- (एक सौ रूपये) निर्धारित है।

  • परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card Debit Card / UPI/ Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।
  • ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक 15.10.2025 से 25.11.2025 तक जमा किया जा सकेगा।
  • मात्र रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है। परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही साथ यह अहस्तांतरणीय होगा।
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bssc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Revised Notification of 2023):
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 15.10.2025)
BSSC Inter Level Vacancy 2023 notification released in 2023: Click Here
Also Read:
Scroll to Top