Home » BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023

BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023

BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023 has been released. BPSC (Bihar Public Service Commission) has announced the recruitment for the post of Assistant Divisional Fire Officer under Bihar Fire Services of Home Department (Police Section), Govt of Bihar. (Advt. No. 25/2023)

विज्ञापन सं.- 25 / 2023 गृह विभाग ( आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी ( पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष) के कुल 21 ( इक्कीस) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: दिनांक 05.05.2023

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 31.05.2023

» उम्मीदवारों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है और यह स्वीकार्य भी नहीं होगा।

कुल पदों की संख्या: 55

BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023
Image Source: BPSC (Advt. No. 25/2023)
वेतनमान:

पुनरीक्षित पे0 लेवल- 9

BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव

मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान संकाय से स्नातक अथवा स्नातक (अग्नि अभियंत्रण) अथवा यांत्रिकी / ऑटोमोबाईल विषय में अभियंत्रण स्नातक की डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालय, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स (Divisional officer course) उत्तीर्ण अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के लिए निर्धारित न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किये हों ।

कार्यानुभव:

कम-से-कम 10 वर्ष का अग्निशमन क्षेत्र का कार्य अनुभव, जिसमें वरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के समकक्ष पद का न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव ।

नोट:
  1. राज्य सरकार में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष की कोटि अर्थात वेतन स्तर 09 एवं इससे अधिक स्तर के पदाधिकारी वरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में अनुमान्यता होगी।
  2. अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित विभाग / कार्यालय के विभागाध्यक्ष / नियुक्ति प्राधिकार का मान्य होगा ।
  3. शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 31.05.2023 तक का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् कर दी जायेगी ।
उम्र सीमा:

दिनांक 01.08.2022 को न्यूनतम 40 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 55 वर्ष होना चाहिए। सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष की होगी।

शुल्क:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 / – (एक सौ) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए – 25/- (पच्चीस) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 25/- (पच्चीस) रूपये
(iv) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 100/- (एक सौ) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

चयन का आधार:

चयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित कुल 100 अंक का विभाजन निम्नवत् होगा:

(क) शैक्षणिक अर्हता- अधिकतम 50 अंक ।
(ख) कार्यानुभव – अधिकतम 20 अंक ।
(ग) साक्षात्कार- अधिकतम 30 अंक ।

शैक्षणिक अर्हता के लिए अधिकतम 50 अंक निम्न प्रकार विनिश्चित किया जायेगा:-

क्रमांकयोग्यताप्रथम श्रेणीद्वितीय श्रेणीतृतीय श्रेणी
1मैट्रिक12 अंक08 अंक04 अंक
2इंटरमीडियट (+2)16 अंक12 अंक08 अंक
3स्नातक22 अंक18 अंक14 अंक
कुल50 अंक38 अंक26 अंक
  • परन्तु CGPA एवं ग्रेड में प्राप्तांक होने की स्थिति में बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमावली के CGPA एवं ग्रेड को प्रतिशत / अंकों में परिवर्तित किया जाएगा (अभ्यर्थी जिस वर्ष / सत्र ( Session ) में स्नातक / स्नातक (अभियंत्रण) उत्तीर्ण हुए हों उस वर्ष / सत्र में बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा लागू CGPA एवं ग्रेड को प्रतिशत / अंकों में परिवर्तित करने का फार्मूला संलग्न करना अनिवार्य होगा) अन्यथा बोर्ड / विश्वविद्यालय के नियमावली नहीं रहने की स्थिति में AICTE द्वारा CGPA एवं ग्रेड को प्रतिशत / अंकों में परिवर्तित करने का फार्मूला मान्य होगा।
  • 10 वर्ष से अधिक प्रत्येक पूर्ण वर्ष के कार्यानुभव के लिए 02 अंक अधिकतम 20 अंक प्रदान किये जायेंगे।
  • उक्त पद पर नियुक्ति के लिए मेधा का निर्धारण शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार हेतु निर्धारित अंकों में अभ्यर्थी को प्राप्त कुल अंक के आधार पर किया जायेगा। अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा ।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in

Click on the official links given below to download Advertisement, Important Notice and Apply Online for the BPSC Assistant Divisional Fire Officer Recruitment 2023:-

Also Read: