Recruitment of Child Development Project Officer (CDPO) under Social Welfare Dept, Govt of Bihar (Advertisement No. 03/2021)
विज्ञापन संख्या 03/2021, समाज कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कुल 55 (पचपन) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 05.03.2021
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 01.04.2021
कुल रिक्त पदों की संख्या:
कुल – 55 (पचपन)
वेतनमान:
53100—167800/- (लेवल- 9)
शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
आयु सीमा:
दिनांक- 01.08.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
Note: For More Information Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Official Link to Download Advertisement & Apply Online for the Post of Child Development Project Officer under Social Welfare Dept, Govt of Bihar (Advertisement No. 03/2021)
BPSC (Bihar Public Service Commission) Government Polytechnic Institute HOD Recruitment 2025 Notification has been released for 218 posts. These vacancies…
National Board Of Examinations Released Vacancy For Senior Assistant, Junior Assistant, Junior Accountant, Stenographer – ADVERTISEMENT No.: 21005/RECT/2020 IMPORTANT DATES…