BPSC Assistant Public Sanitary & Waste Management Officer
BPSC (Bihar Public Service Commission) released vacancies for the post of Assistant Public Sanitary & Waste Management Officer under Urban Development & Housing Department, Government of Bihar. (Advt. No. 01/2022)
विज्ञापन संख्या- 01/2022, नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के कुल 286 (दो सौ छियासी) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की वेबसाइट पर प्रदर्शित है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक 17.01.2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 10.02.2022
आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: दिनांक 24.02.2022 के अपराहन 05:00 बजे तक
रिक्त पदों की कुल संख्या: 286
वेतनमान: वेतन स्तर- 7 (पुनरीक्षित)
शैक्षणिक योग्यता:
किसी परिनियत विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र /पर्यावरण विज्ञान में स्नातक अथवा रसायन/ सिविल/ पर्यावरण विज्ञान /लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण/ जैव प्रावैधिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बी0 टेक0 की डिग्री अथवा प्लानिंग आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री
नोट: शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 10.02.2022 के पूर्व का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
उम्र सीमा:
दिनांक 01.08.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष
उम्मीदवार की जो उम्र उसके मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र में लिखी होगी, उसे ही सही माना जाएगा।
शुल्क:
(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रुपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए – 200/- (दो सौ) रुपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 750/- (सात सौ पचास) रुपये
अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
Official Link to Download Advertisement and Instructions for Applying Online for the Post of Assistant Public Sanitary & Waste Management Officer (Advt. No. 01/2022)
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Download Instructions for Applying Online
Click Here to Apply Online (from 17.01.2022)
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
चयन प्रक्रिया:
विज्ञापित पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के अनुसार, लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
लिखित परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें अनिवार्य पत्र-I एवं अनिवार्य पत्र-II होंगे।
प्रथम पत्र- सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ होंगे एवं अनिवार्य पत्र-II भी वस्तुनिष्ठ होंगे, जो रसायन/ पर्यावरण विज्ञान अथवा रसायन/ सिविल/ पर्यावरण विज्ञान/ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण/ जैव प्रावैधिकी अथवा प्लानिंग/ आर्किटेक्चर के लिए होंगे।
अनिवार्य पत्र- I
विषय- सामान्य अध्ययन
अवधि- 2 घंटा
प्रश्नों की कुल संख्या- 125
कुल अंक- 100
अनिवार्य पत्र- II
विषय- ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
अवधि- 2 घंटा
प्रश्नों की कुल संख्या- 125
कुल अंक- 100